Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 29 जून 2014

Rajeev namdeo rana lidhori-plsss

 
प्रथम पन्नालाल नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान नवीन खंडेलवाल को
                               (आकांक्षा’ के 9वें अंक का विमोचन हुआ)
 ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ के दूसरे ग़ज़ल संग्रह ‘शगुफ़्ता चमन का विमोचन हुआ
      पं.श्री हरिविष्णु अवस्थी जी को पं.बनारसीदास चतुर्वेदी सम्मान 2014
 
टीकमगढ़//स्व.श्री पन्नालाल जी नामदेव स्मृति सम्मान एवं साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक जिला इकाई टीकमगढ़ का ‘वार्षिक उत्सव’ का संयुक्त आयोजन रविवार दिनांक 29 जून 2014 को समय 2 बजे दोपहर से नगर भवन पैलेस टीकमगढ़ के सभा कक्ष में होकर सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अकाशवाणी छतरपुर के निदेशक श्री राजेश कुमार गौतम जी रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदौर के कवि श्री नवीन खंड़ेलवाल‘निर्मल’ व श्री दिनेश रजक जी कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी छतरपुर रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता’ छतरपुर से पधारे वरिष्ठ साहित्य मनीषी पं.श्री सुरेन्द शर्मा ‘शिरीष’ ने की।
                         इस अवसर पर 1111रूपए का प्रथम स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान-2013 इंदौर के कवि श्री नवीन खंड़ेलवाल‘निर्मल’ जी को उनकी काव्य कृति ‘तुम कहाँ हो मेरे अंतर्मन’ के लिए दिया गया।
                      म.प्र. लेखक संघ द्वारा नगर के वरिष्ठ साहित्यकार को पं.श्री हरिविष्णु अवस्थी जी को उनके अनेक अभिनंदन ग्रंथों के संपादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पं.बनारसीदास चतुर्वेदी सम्मान 2014 से सम्मानित किया गया तथा मंचासीन अतिथियों का भी शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर म.प्र.लेखक जिला इकाई टीकमगढ़ की वार्षिक पत्रिका आकांक्षा’ के 9वें अंक का विमोचन किया गया तथा हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ के दूसरे ग़ज़ल संग्रह ‘शगुफ़्ता चमन’ का विमोचन भी किया गया। आंकाक्षा पत्रिका की समीक्षा अजीत श्रीवास्तव ने पढ़ी जबकि ‘शगुफ्ता चमन’ की समीक्षा राजीव नामदेव राना लिधौरी ने पढ़ी। कार्यक्रम का शुभांरभ वीरेन्द्र चंसौरिया ने सरस्वती वंदना एवं मुधर पचैरी ने भजन कर किया। केप्टन रफीक ने जफर साहब की एक ग़ज़ल सुमधुर स्वर में सुनायी। कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्रपाल सिंह ने किया तथा अंत में सभी का आभार प्रदर्शन विजय कुमार मेहरा ने किया।
 कार्यक्रम के दूसरे चरण में ‘काव्य संध्या’ हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार वीरेन्द्र बहादुर खरे ने की तथा संचालन उमाशंकर मिश्र ने किया एवं आभार प्रदर्शन लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ने किया। इस काव्य संध्या में 23 कवियों व 5 कवयित्रियों ने रचना पाठ किया।
                       इस अवसर पर नवीन खंड़ेलवाल‘निर्मल इंदौर,अनुपम श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी (झँासी), डॉ. कैलाश विहारी द्विवेदी,प.गुणसागर सत्यार्थी, डॉ.डी.पी.खरे, डॉ.अवध किशोर सक्सैना, सी.एल.नामदेव, हाजी ज़़फ़रउल्ला खां ज़फ़र’, परमेश्वरीदास तिवारी,विजय मेहरा,पूरनचन्द्र गुप्ता,अजीत श्रीवास्तव, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी, वीरेन्द्र चंसौरिया,उमाशंकर मिश्र,आर.एस शर्मा,इकवाल फिजा,  एन.डी.सोनी, डॉ. ज.ेपी.रावत, शोभाराम दांगी नदनवारा, डॉ..रूखसाना सिद्धीकी,सीमा श्रीवास्तव,डॉ..अनीता गोस्वामी, मनमोहन पांडे, प्रांजल,हाजी अनवर,राजेन्द्र विदुआ, लालजी सहाय,बी.एल जैन, जी.पी शुक्ला, आदि सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित रहे।
                                                      

                                                        रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
                                                                  टीकमगढ़ (म.प्र.)
                                                           मोबाइल-9893520965

मंगलवार, 17 जून 2014

राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ‘म.प्र. लेखक संघ’ की प्रांतीय कार्यकारिणी मे

 राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ म.प्र. लेखक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में चुने गये

टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार एवं म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को ‘म.प्र. लेखक संघ’ की प्रांतीय कार्यकारिणी मे चुना गया है। डाॅ.रामवल्लभ आचार्य (भोपाल) को म.प्र.लेखक संघ की 52 इकाईयों ने आगामी तीन वर्षो के लिए सर्वसम्मति से म.प्र. लेखक संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष चुना है। इसके पूर्व 22 सालों से मूर्धन्य साहित्यकार बटुक चतुर्वेदी संस्था के अध्यक्ष थे किन्तु स्वास्थ्यगत कारणों से भविष्य में कार्यरत रहने में असमर्थता व्यक्त की थी।
        नवीन कार्यकारिणी में श्री बटुक चतुर्वेदी संरक्षक, श्रीमती कमला सक्सेना एवं कैलाश जायसवाल सलाहकार, पंवार राजस्थानी एवं प्रभुदयाल मिश्र उपाध्यक्ष, अशोक निर्मल कोषाध्यक्ष, अरविन्द चतुर्वेदी प्रादेशिक मंत्री, श्रीमती प्रीति प्रवीण खरे संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया है। हुकुमपाल सिंह विकल,युगेश शर्मा,महेश सक्सेना,श्रीमती निर्मला जोशी,श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी,सभी (भोपाल),मनोहर लाल सत्संगी उज्जैन, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’टीकमगढ़, अनिरूद्व सेंगर गुना, संतोष परिहार बुरहानपुर,को प्रादेशिक कार्यकारिणी का विशेष सदस्य नियुक्त किया गया है।
        गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के नेतृत्व में टीकमगढ़ जिला इकाई ने प्रदेश भर में सर्वाधिक 184 गोष्ठियाँ आयोजित कराके इतिहास रचा है तथा उनकी ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुंदेली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत नौ साल से करते आ रहे है।
        राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी को ‘म.प्र. लेखक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी मे चुने जाने पर नगर के साहित्यकारों ने उन्हें बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रुप से पं.कपिलदेव तैलंग,पं. हरिविष्णु अवस्थी,रामगोपाल रैकवार,वीरेन्द्र चंसौरिया, अजीत श्रीवास्वत,विजय कुमार मेहरा,परमेश्वरी दास तिवारी,एम.महेन्द्र जैन पोतदार,हरेन्द्रपाल सिंह,भारत विजय बगेरिया,आर.एस शर्मा,एन.डी. सोनी आदि साहित्यकार है।