Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शुक्रवार, 8 मई 2015

‘राना लिधौरी’ को मिला ‘दुबई’ जाने का आमंत्रण

            ‘राना लिधौरी’ को मिला ‘दुबई’ जाने का आमंत्रण
टीकमगढ़/    /नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार,कवि-शायर एवं म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को उनके हिन्दी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अन्तरराष्ट्रीय साहित्य कला मंच के 30वाँ वार्षिक समारोह 2015 दुबई में शामिल होने के लिए दुवई जाने का न्यौता मिला है। यह समारोह दिनांक में 4 जून से 12 जून 2015 तक दुवई में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दो दिवसीय संगोष्ठी भी आयोजित की गयी है जिसमें ‘विश्व पटल पर हिन्दी’ विषय पर अनेक देशों के विद्वान साहित्यकार अपने विचार आलेख प्रस्तुत करेगे। ‘राना लिधौरी’ भी अपना आलेख प्रस्तुत करेगे।गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की पुरस्कृत पुस्तक ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व में बुन्देली का प्रथम हाइकु संग्रह है। ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुंदेली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं 8 पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत नौ वर्षो से करते आ रहे है तथा साहित्यक संस्था म.प्र.लेखक संघ के टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष के पद पर विगत 13वर्षौ से सुशोेभित है। इस उपलब्धि पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नगर के साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।                   
                   रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’  
  अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965

कोई टिप्पणी नहीं: