Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शनिवार, 13 जून 2015

स्व.पन्नालाल नामदेव द्वितीय साहित्य सम्मान समारोह रविवार दिनांक 14जून 2015




‘आकांक्षा’ पत्रिका के 10वें अंक का विमोचन समारोह आज
स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति द्वितीय साहित्य सम्मान समारोह आज 
 
टीकमगढ़// नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा संपादित टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित एक मात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ पत्रिका का दसवें अंक का आज विमोचन होगा,संपादक राना लिधौरी ने बताया कि यह पूरा अंक ‘माँ’ पर केन्द्रित विशेषंाक है। जिसका विमोचन आज 14जून 2015 को शाम छःबजे से नगर भवन पेलेस में किया जा रहा है। इसके साथ ही हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ के चैiथे ग़ज़ल संग्रह ‘मुसाफिर’ एवं भारत विजय बगेरिया की आठवीं पुस्तक ‘आत्म मंथन’ का विमोचन भी किया जायेगा।

                  स्व.पन्नालाल नामदेव द्वितीय साहित्य सम्मान समारोह रविवार दिनांक 14जून 2015 को शाम छःबजे से नगर भवन पेलेस में आयोजित किया जा रहा है। संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ यह जानकारी देते हुए बताया है कि द्वितीय स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति सम्मान इस वार टीकमगढ़ की लेखिका डाॅ.रूखसाना सिद्दी की उनके कहानी संग्रह ‘तुम स्वयं सिद्धा हो’ के लिए प्रदान किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सम्मान राशि1100रू, आकर्षक स्मृति चिन्ह् व सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब हो कि यह सम्मान कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के दादाजी की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाता है पिछले वर्ष यह सम्मान इंदौर के नवीन खण्डेलवाल जी को मिला था, तथा इसी अवसर पर म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़ द्वारा नई कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए साहित्यकार सियाराम अहिरवार को ‘स्व.रूपाबाई नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान 2015 से सम्मानित किया जायेगा।  राना लिधौरी ने नगर के साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों से समय का विशेष ध्यान रखते हुए समारोह में उपस्थित होने की अपील की हैं।                                       
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
    संयोजक-स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति सम्मान समिति
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965

कोई टिप्पणी नहीं: