Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 30 जनवरी 2017

‘राना लिधौरी’ की ग़ज़लें आकाशवाणी से 4 फरवरी 2017 को प्रसारित

‘राना लिधौरी’ की ग़ज़लें आकाशवाणी से 4 फरवरी को प्रसारित

टीकमगढ़//नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था ‘म.प्र.लेखक संघ’, टीकमगढ़ के अध्यक्ष एवं ‘आकांक्षा’ पत्रिका के संपादक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ग़ज़लों का प्रसारण आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र से दिनांक 4 फरवरी 2017 को सुबह 10 बजे से किया जायेगा,
नंदनवारा के शोभाराम दांगी ‘इन्दु’, महोबा उ.प्र. से ओम प्रकाश तिवारी ‘नीरस’, पन्ना के सुशील खरे वैभव, एवं बांदा उ.प्र. से रामप्रताप शुक्ल एवं टीकमगढ़ म.प्र. से राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी, अपनी रचनाएँ सुनाएँगें
कार्यक्रम का संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965


रविवार, 29 जनवरी 2017

राना लिधौरी की बुन्देली मे लिखी सत्यकथा‘संस्कृति संवाद’ में प्रकाशित oct-2016

राना लिधौरी की बुन्देली मे लिखी सत्यकथा‘संस्कृति संवाद’ में प्रकाषित टीकमगढ़//नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था ‘म.प्र.लेखक संघ’,टीकमगढ़ के अध्यक्ष राजीव नामेदव ‘राना लिधौरी’ कि बुन्देली में लिखी सत्य कथा ‘जागीरदार और शेर की लडाई’ उज्जैन से श्री राजेश रावल के सपंादन में प्रकाशित पत्रिका ‘संस्कृति संवाद’ पत्रिका में अक्टूवर-दिसम्बर 2016 अंक में सचित्र पेज 23-24 पर छपी हैं। गौरतलब हो कि इस पत्रिका में विभिन्न लोक भाषाओं में ही रचनाएँ प्रकाशित की जाती है। रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’rajeev namdeo rana lidhori अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़, मोबाइल-9893520965



गुरुवार, 26 जनवरी 2017

‘हिन्दी सेवा समिति’ द्वारा ‘कवि सम्मेलन एवं ‘सम्मान समारोह’ आयोजित हुआ-

date-26-1-2017
‘हिन्दी सेवा समिति’ द्वारा ‘कवि सम्मेलन एवं ‘सम्मान समारोह’ आयोजित हुआ-
टीकमगढ़/ / ‘हिन्दी सेवा समिति’,टीकमगढ़ द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया
जिसके मुख्य अतिथि हिन्दी सेवा समिति के प्रदेषाध्यक्ष सुमित सहयोगी जी रहे व
अध्यक्षता कवि पुष्पराज जैन ने की एवं विट अतिथि के रूप के के.के भट्ट एडवोकेट रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजीव नामेदव ‘राना लिधौरी ने किया
, संस्था का प्रतिवेदन नगर अध्यक्ष भारत विजय बगेरिया ने पढ़ा तथा
सभी का आभार एम.महेन्द्र पोतदार ने माना।
इस अवसर पर नगर के साहित्यकारों का सम्मान किया गया तथा माँ सरस्वती फोटो कापी एवं कम्प्यूटर सेन्टर का भव्य शुभारंभ किया गया।




rajeev namdeo rana lidhori
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़, मोबाइल-9893520965

मंगलवार, 24 जनवरी 2017

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की कवि गोष्ठी हुई date-22-1-2017

Date-22-1-2017 Tikaamgarh (m.p.) India

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की कवि गोष्ठी हुई 

टीकमगढ़//‘लक्कडखाना में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की कवि गोष्ठी  हुई
 जिसकी अध्यक्षता म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने की,
 मुख्य अतिथि उमा शंकर मिश्र रहे व विशिष्ट अतिथि बी.ब्ही बगेरिया रहे।
कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया।
 इस अवसर पर परमेश्वरीदास, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी,
ग्राम लखौरा से पधारे कवि गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’,
उमाशंकर मिश्र तन्हा’ गीतकार वीरेन्द्र चंसौरिया, सीताराम राय,अनवर खान,
भारत विजय बगेरिया,रघुवीर आनंद,
 आदि ने कविताएँ सुनायी,पूरनचन्द गुप्त ने सभी का आभार माना।

रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
    अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
        मोबाइल-9893520965






rajeev namdeo rana lidhori

सोमवार, 2 जनवरी 2017

ब्लाग अपडेट -दिस्म्बर 2016

                                ब्लाग अपडेट -दिस्म्बर 2016
 आप सभी मेरे प्रिय मित्रों को  नव वर्ष  2017 की हार्दिक शुभकामनाएँ भगवान आपको सपरिवार स्वस्थ एवं दीर्घायु करें तथा यश-मान- सम्मान में श्री वृद्धि करें।
मित्रों विगत माह दिसम्बर 2016 में मेरे 7 नये पाठक ओमान देश से जुड गये है मैं उनका दिल से स्वागत करता हॅूँ इस प्रकार ओमान 49वाँ देश बन गया है जिसके पाठक मेरे हिन्दी ब्लाग को पढ़ रहे है। मैं उन सभी देश व विदेश में रहने वाले मेरे ब्लाग पाठकों का हृदय से बेहद आभारी हूँ कि उन्होंने मेरा ब्लाग पढ़ा और पढ़ रहे है।
                        -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
                        टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन-472001 भारत
                        मोबइल-09893520965


blogger

रविवार, 1 जनवरी 2017

‘म.लेखक संघ की वीर रस पर हुई 219वीं कवि गोष्ठी



Date7 1-1-2017
‘म.लेखक संघ की वीर रस पर हुई 219वीं कवि गोष्ठी
( स्व.दुर्गा प्रसाद जी शर्मा की ‘स्मृति
ग्रंथ’ का हुआ विमोचन)     



sarvodaya
 

टीकमगढ़// सर्वोदय आश्रम  गणेश गंज मेंं स्व.चतुर्भुज पाठक स्मृति न्यास एवं म.प्र.लेखक संघ’ जिला इकाई टीकमगढ़ की 219 वीं गोष्ठी ‘वीर रस’ पर केन्द्रित हुई जिसके मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्री पर्वत लाल अहिरवार एवं  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गिरि रहे व अध्यक्षता  ने डॉ. दुर्गेश दीक्षित की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कुण्डेश्वर से पधारे प.गुणसागर सत्यार्थी एवं प.हरिविष्णु अवस्थी रहे।
 इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्रय स्व.चतुर्भुज पाठक, स्व. श्री बाबू प्रेम नारायण खरे एवं स्व. श्री दुर्गाप्रसाद जी शर्मा को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी तत्पश्चात बुन्देली माटी के सपूत स्व.श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा जी ‘स्मृति ग्रंथ’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया।
  सरस्वती वंदना के पश्चात म.प्र. लेखक संघ द्वारा कवि गोष्टी आयोजित की गयी जिसमें
ग्राम लखौरा से पधारे कवि गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ ने पढ़ा-

 ‘लहर लहराये तिरंगा, जा भारत की शान है।
  तन मन करो निछावर अपनो,जब तक भीतर प्रान है।।
ग्राम पठा से आये कवि सीताराम राय ने पढा-

‘‘गर सरहद पे अपनी जरूरत पडे।
 तो सरहद पे जाने का वादा करो।।
कवयित्री गीता वेदिका ने पढ़ा-

 टूटी जोरी पाई-पाई जीवन कर्ज भरी गठरी,
दो रये घर के माथ पे जे, आँखे अँसुवन की गगरी।।
म.प्र. लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने 

स्व.दुर्गा प्रसाद शर्मा जी पर कविता सुनाई-
शरीर था उनका दमदार,दिखते थे वे नम्बरदार।
पुस्तक छप उनकी आठ ,पढ़ाते थे वे अहिंसा का पाठ।।
 ज्फरउल्ला खां ‘जफ़र’ ने ग़ज़ल पढ़ी-

सैंकड़ा होने में अभी एक साल बाकी है,
हड्डियाँ बोल गयी सिर्फ खाल बाकी है।
डॉ. अनीता गोस्वामी ने रचना पढ़ी-

भारतीय इतिहास कीझलक कैसे दिखलाऊँ,
जौहर की परिभाषा पूर्णतः बदल गयी है।।
सियराम अहिरवार ने रचना पढ़ी-     

कर्तव्य बोध होता है जिसको अपने जीवन के प्रति।
उसकी अपने आप फैलती है सारे जग में कीर्ति।।
अमिताभ गोस्वामी ने सुनाया-

नहीं आरजू हमको, जहाँ में बादशाहत की, 
तमन्ना है वतन के वास्ते जश्ने शहादत की।।
परमेश्वरीदास तिवारी  ने कविता सुनायी-

घर बनाने में वक्त लगता,पर मिटाने में पल नहीं लगता।।
दीनदयाल तिवारी ने पढ़ा-

यह आकार है संसार, नहीं कोई ठिकाना है,नहीं कुछ साथ लाया था, नहीं साथ जाना है।
एन.डी.सोनी ने कविता पढ़ी- 

करो विरोध देश के हित में यह विवेक भी कहता है सिर्फ विरोध,
 विरोध की खातिर कुछ तो शर्म करो।।
 इनके अलावा छिल्ला उ.प्र. से पधारे कवि बाबू लाल द्विवेदी डॉ.डी.पी.,खरे, रामगोपाल रैकवार, आर.एस.शर्मा, हरिविष्णु अवस्थी, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, भारत विजय बगेरिया,उमा पारासर, डी.पी.शुक्ला, गुणसागर सत्यार्थी,डॉ.दुगेश दीक्षित, अजीत श्रीवास्तव,हरेन्द्र पाल सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।

 गोष्ठी संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन आर.एस.शर्मा ने किया।

रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
     अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965,